- बार एसोसिएशन कोरिया का चुनाव हुआ संपन्न,वासुदेव मोहंती चुने गए अध्यक्ष
- उपाध्यक्ष पद पर उद्भट शुक्ला,सह सचिव पद पर रामप्रवेश शर्मा वहीं सांस्कृतिक सचिव महेश शर्मा निर्वाचित हुए
बैकुण्ठपुर,25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुंठपुर में बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव एवं क्रीड़ा प्रभारी का चुनाव आज संपन्न हुआ। जिसमें सचिव पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसके लिए अधिवक्ता मृत्युंजय तिवारी को निर्विरोध सचिव चुना गया। जिसमे प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद पर वासुदेव मोहंती ने अपनी जीत दर्ज की वहीं अधिवक्ता सुल्तान अंसारी को उन्होंने शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। बार एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष पद पर उद्भट शुक्ला निर्वाचित हुए वहीं सचिव पद राम प्रवेश निर्वाचित हुए सांस्कृतिक सचिव पद पर महेश शर्मा निर्वाचित हुए। कोरिया जिला बार एसोसिएशन का चुनाव काफी रोमांचक रहा लेकिन अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए पड़े मतों में काफी अंतर देखा गया जिससे पूरा चुनाव एकतरफा नजर आया और अधिवक्ता वासुदेव मोहंती का पैनल विजई रहा।
कोरिया बार एसोसिएशन चुनाव में 124 मत पड़ने थे जिसमें से 121 मत पड़े अध्यक्ष पद के लिए वासुदेव मोहंती के पक्ष में 75 और सुल्तान अंसारी के पक्ष में 46 मत पड़े इस तरह से वासुदेव मोहंती 29 मत से विजयी हो कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष पद के लिए के लिए उद्भट शुक्ला के पक्ष में 81 व नूर अंसारी के पक्ष में 73 मत पड़े इस तरह से 8 मतों से विजयी हो कर उद्भट शुक्ला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, सह सचिव पद के लिए रामप्रवेश के पक्ष में 68 मत व वसीम खान के पक्ष में 51 मत पड़े जिसमें 17 मतों से रामप्रवेश विजयी हो कर सचिव निर्वाचित हुए, सांस्कृतिक सचिव पद पर महेश शर्मा को 70 मत मिराज अंसारी को 51 मत पड़े जिसमें 19 मतों से महेश शर्मा विजयी हो कर सांस्कृतिक सचिव निर्वाचित हुए। लोकतांत्रिक प्रणाली से हुए बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम को सभी ने स्वीकार किया और जीतने वाले को बधाई दी गई जीत का जश्न भी मनाया गया।