रामानुजनगर, 25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत कल के आये भूकंप की घटना से शिख लेतु हुए आज रामानुजनगर विकास खण्ड अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा के तहत शनिवार के कार्यक्रम के तहत् आज प्राथमिक शाल षिवपुर के षिक्षक योगेष कुमार साहू के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत बालको को भूकंप आने पर किस प्रकार से बचाव के उपाय करना चाहिए, भूकंप आने की स्थिती मे लोग बचाव की कम जानकारी होने के कारण मौत का षिकार हो जाते हैं यदि भूकंप के समय छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखते हुए सतर्कता पूर्वक कार्य किया जावें तो इस आपदा से बचा जा सकता हैं। भूकंप के समय पुराने , जर्जर मकान भवन आदि से दूर रह कर जोखिम कम किया जा सकता है, भूकंप आने पर सभी को कतारबद्व होकर सिर पर बस्ता, कितान या किसी अन्य वस्तुओं से ढकते हुए स्कूल से बाहर निकल जाना चाहिए यदि किसी कारा बाहर निकल नही पाये तो सर को छुपाते हुए किसी ठोस वस्तु जैसे टेबल, बेंच, कुर्सी के अंदर छुप कर बचा जा सकता हैं, बिजली के खंभे, ऊंचे भवनों , जर्जर मकान से दूर रहना चाहिए। भूकंप के समय प्रयास करना चाहिए कि सभी खुले मैदान मे शरण लेना चाहिए। इस दौरान स्कूल के प्रधान षिक्षक ओमप्रकाष वर्मा, षिक्षिका मंजू सिंह उपस्थित रहकर बच्चों के साथ भूकंप के बचाव के बारीकियों को समझे।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …