सुरजपुर@पंचायत सचिवों के हड़ताल का आज 10वां दिन

Share

सुरजपुर,25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आपनी लंबीत मांगो को पुरा नही होने के कारण पंचायत सचिवों के द्वारा काम बंद कलम बंद हड़ताल के कारण अब पंचायतों मे होने वाले कार्य प्रभावित होने लगा है विçाय माह होने के कारण कई प्रकार के अधुरे निमार्ण के मूल्यांकन सहित लंबित बिल भुगतान किया जाना होता हैं ताकि शासकीय मद का उपयोग किया जा सके सचिवो हड़ताल मे जाने के कारण पुरे तहर से बंद हो गया हैं अभी कई परीक्षाओं को अनालाइन परीक्षा फार्म भरा जा रहा है जिसमे पंचायत सचिव सहित सरपंच आदि का हस्ताक्षयर युक्त प्रमाण पत्र की आवष्यकता होती हैं इस प्रकार के काई कार्य बंद हो गया हैं जिस कारण कई छात्रों प्रतियोगिता परीक्षाओ के फार्म भरने से वंचित हो गये हैं।
किन्तु जहॉ एक ओर तो सचिव आपने कार्य को न करते हुए काम बंद कलम बंद अंदोलन मे होने आष्वासन देते है किन्तु सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्ररोक्ष रूप् से विभाग द्वारा आदेष या दबाव बनाकर सचिवों से विभागीय कार्य कराया जा रहा हैं क्योकि अभी क्षेत्र मे कई षासकीय योजनाओं का लोकापर्ण हो रहा है वहॉ पर प्ररोक्ष रूप् से सचिवों के कार्य पूर्ण करते देखा जा सकता हैं ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply