अंबिकापुर@25 लाख की लॉटरी पाने के चक्कर में कर्ज में डूबी महिला ने पुल से कूदकर दी जान

Share


अंबिकापुर,24 मार्च 2023 (घटती-घटना)। साइबर ठगों के चंगुल में आकर अब लोग अपनी जान तक गंवाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां की एक महिला के पास कुछ दिन पहले 25 लाख की लॉटरी लगने का फोन आया था। महिला जब लॉटरी पाने के झांसे में आ गई तो प्रोसेंसिंग फीस के नाम पर उससे रुपए मांगे गए। एक बार रुपए देने के बाद महिला उनके चंगुल में फंसती चली गई। लॉटरी के रुपए पाने उसने कर्ज लेना भी शुरु कर दिया। 23 मार्च को भी उसने 15 हजार रुपए ठगों के खाते में डाले। जब उसे लॉटरी के रुपए नहीं मिले तो उसने अपने घर से कुछ दूर स्थित पुल से सूखी नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिचिरमा निवासी सेवबती पैंकरा पति स्व. मानिकचंद 45 वर्ष के पास कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया गया था। महिला जब उसकी बातों में आ गई तो उसने प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर कुछ रुपए जमा करने कहा। पहली बार महिला ने जब रुपए खाते में डाल दिए तो उसके पास बार-बार कॉल आने लगा। महिला से हर बार कहा गया कि इस बार यदि वह रुपए डाल देगी तो उसके खाते में तत्काल लॉटरी के रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। लेकिन हर बार उसे मायूसी मिली। 23 मार्च को भी उसके पास फोन आया कि 15 हजार रुपए डालते ही आपके खाते में 25 लाख ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ऐसे में सुबह महिला अपनी बहू शिवकुमारी के ग्रामीण बैंक का खाता लेकर सीतापुर आई और 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी जब उसके खाते में लॉटरी के रुपए नहीं आए तो दोपहर करीब ढाई बजे वह ग्राम लिचिरमा व राजापुर के बीच स्थित मांड़ नदी पुल पर पहुंची और रेलिंग पर चढ़ गई। इस दौरान लोगों ने उसे नीचे कूदने से मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी, फिर वह अचानक सूखी नदी में पत्थरों के बीच कूद गई। करीब 50 फीट नीचे गिरने से सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मृतिका के बेटे विक्रम पैंकरा ने सीतापुर थाने में आकर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply