रामानुजनगर@देवल्ला में ज्वारा स्थापना के साथ ग्रामीण अंचल मे आरंभ हुआ नवरात

Share

रामानुजनगर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। ग्रामीण क्षेत्र के आस्था के केन्द्र देवल्ला मे ग्राम बैंग की उपस्थिती क्षेत्र के खुषियाली, सुख – समृद्वि , अमज चैन के यचना के साथ देवी शक्तियो के आवह्न कर ज्वारा स्थापना के साथ 9 दिनों तक चलने वाली शक्ति उपसना की विधि विधान से उपसना आरंभ किया गया इस दौरान उपासको के द्वारा अपने – अपने ज्वारा को ग्राम बैंगा से आषिष प्रदान कर विधि विधान के साथ अपने घरों मे स्थापना कर भक्ति भाव से माता की उपस्थना आरंभ किया , इस दौरान भजन मण्डली के द्वारा देवी जस गीतो की सुन्दर गीतो देव स्थान को भक्ती बना दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply