कोरबा,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के कोरबा में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन निकल रही शोभायात्रा में बड़ा हादसा टल गया। शोभायात्रा के दौरान निकल रही झांकियों में से एक झांकी में अचानक आग लग गई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गया। आनन-फानन में पानी डालने पर जब आग पर काबू नहीं पाया गया तब वहां के स्थानीय व्यापारियों ने अपने दुकानों की अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया ढ्ढ इस दौरान झांकी में ऊपर की ओर भैवर के भेष में बना कलाकार झांकी के ऊपर बैठा था। अचानक लगी आग लगने से उसे संभलने का मौका नहीं मिला। उसने जान बचाने के लिए ऊपर से ही छलांग लगा दी। हालांकि इसके बाद भी वह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग झांकी में रखे अलाव के चलते लगी थी। हवा तेज होने के कारण अलाव की लपट ने झांकी में लगे कपड़े को अपनी चपेट में ले लिया और फिर आग तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगी थीं।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …