रामानुजनगर@मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Share

रामानुजनगर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। तीन चरणों के मुख्य मंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का समापन आज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ सम्पन्न किया गया, विगत तीन दिनो से चले इस प्रषिक्षण मे विकाख खण्ड रामानुजनगर के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण मे मुख्य रूप् से समसामयिक विषयो जैसे बाल यौन अपराध, बाल संरक्षण, अग्नि सुरक्षा प्रबंधन, भूकंप प्रबंधन, पानी मे डूबने से बचाव के उपाय, त्योहारों के समय सुरक्षा व बचाव के उपाय, सॉप – बिच्छू काटने पर बचान के उपाय, डेगू से बचाव आदि विषयों मे विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं शनिवार के दिन विद्यलयों मे होने वाली गतिविधियों मे मॉक ड्रील को करानने सहित विद्यालयों की सुरक्षा चेक लिस्ट, प्रगति प्रतिवेदन पत्रक भरने के सबंध मे भी बताया गया। समापन कार्यक्रम मे बी.ई.ओं पंडित भारतद्वाज, बी.आर.सी. बी.आर. पैकरा, ट्रेनर जगदीष साहू, रविशंकर साहू सहित विकास खण्ड मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

एमसीबी@नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को भेजा गया जेल

Share एमसीबी,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, के द्वारा क्षेत्र में …

Leave a Reply