अंबिकापुर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च की सुबह इप्टा अंबिकापुर द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। 23 मार्च को ही शहीद भगत राजगुरु व सुखदव को फांसी दी गई थी। प्रभात फेरी सुबह 7 बजे गांधी चौक से महामाया चौक तक संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नौजवानों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हाथों में तख्तियां लिए व पर्चे बांटते हुए प्रभात फेरी में इंकलाब जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद और पूंजीवाद मुर्दाबाद के नारों से सडक¸ें गूंजने लगी। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं गीत गाकर इप्टा के अध्यक्ष अंजनि पांडेय ने शहीदों को याद किया तथा लगातार नारे लगाते हुए प्रभात फेरी महामाया चौक जा पहुंची। स्कूली छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार होता गया। महामाया चौक पहुंचकर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी ने कहा -बच्चों को भगत सिंह के विचारों का अध्ययन करना होगा यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जितेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था- पूंजीवाद अपनी साा के लिए हमेशा धर्म का इस्तेमाल करता है। आज भी वही परिस्थितियां हैं। इसलिए भगत सिंह व अन्य शहीदों का अध्ययन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने भगत सिंह के कथन को दोहराते हुए कहा कि सही आजादी तभी आएगी जब एक मनुष्य द्वारा दूसरे मनुष्य का शोषण खत्म होगा। अध्यक्ष अंजनी पांडेय ने इप्टा की मांग को दोहराते हुए कहा कि कला केंद्र को शहीद पार्क का दर्जा देते हुए वहां पर शहीदों की मूर्तियां लगाई जाए। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद देते हुए धरम गुप्ता, माधव राय , संजय शर्मा तथा स्कूलों के प्राचार्य इत्यादि को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। इस प्रभात फेरी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, पेंशनर यूनियन, ऑल इंडिया किसान सभा, सीटू , एटक खासतौर पर ओरिएंटल पçलक स्कूल, उर्सुलाइन, सेंट्रल स्कूल, मणिपुर गर्ल्स स्कूल, विवेकानंद स्कूल के शिक्षकों वह प्राचार्य को धन्यवाद दिया। जिनकी प्रेरणा से बालक बालिकाएं प्रभात फेरी में भारी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने गणमान्य नागरिकों को भी धन्यवाद दिया। अंत में पुष्प अर्पण व मौन श्रद्धांजलि के पश्चात प्रभात फेरी संपन्न हुई।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …