अम्बिकापुर@हत्या के सजा आरोपी ने लगाई महिला के घर में आग,थाने पहुंची महिला

Share

अम्बिकापुर,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। मामला राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम चंद्रगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के ही राजकुमार गोड़ ने ग्राम पंचायत के ही महिला विमला मरकाम के घर में राजकुमार द्वारा आगजनी की गई।
गौरतलब है कि एक सजायाफ्ता मुजरिम जो 302 के केस पर सजा काट के ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ में निवासरत है उनके द्वारा आए दिन ग्राम वासियों पर रौब जमाते हुए कि मैं मर्डर केस में सजा काट के आया हूं का कर अक्सर पीने के बाद धमकाने का कार्य करता रहता है बीते 20 तारीख को गांव में ही एक सामाजिक संस्था वहां पर भी वह शराब पीकर पहुंचा वहां पर हल्ला गुल्ला करने के पश्चात वापस अपन घर के पास जाते वक्त रास्ते में अपने नव निर्माण घर के बगल में घास फूस का घर बनाकर रहने वाले विमला मरकाम पति सुदामा राजवाड़े के साथ निवासरत है वहां अचानक घुसकर गाली गलौज करते हुए पहले कुर्सी थोड़ा रात को उस विषय पर ग्राम रखें पटेल द्वारा बैठक भी रखी गई थी वहां पर भी अपने रूम आपको दर्शाते हुए लोगों के साथ अपनी रोजगारी दिखा दे रहा तत्पश्चात दोपहर 3ः00 आकर के विमला मरकाम के घर में गाली गलौज करते हुए कि तुम्हारा पति नेता है पत्रकार है किसके आग लगा दिया जिस पर देखते हुए तत्काल पानी धड़के उसे बुझाया गया उस पर मोहल्ले के ग्राम वासियों ने समझाइश दी गई मौजूद उसके ना मानकर अपने आपको जेल से सजायाफ्ता मुजरिम छूट कर आया हूं का कर गाली गलौज करता रहा कि मेरा कोई क्या उखाड़ लेगा हम तो 20 साल मर्डर केस में सजा काट के आया हूं जिस पर विमला मरकाम ने राजपुर थाने में अपनी प्राथमिक शिकायत दर्ज की गई अब देखना यह है की आरिफ को थाना समर्थन मिलता है या पीडि़ता के साथ न्याय होता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply