अंबिकापुर,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस में तत्कालीन पदस्थ आरक्षक राजकुमार राजवाड़े के आकस्मिक निधन पर सम्पूर्ण कार्रवाई पूर्ण कर दिवंगत आरक्षक के पुत्र नमन राजवाड़े को बुधवार को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्रदान कर बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया। एसपी भावना गुप्ता ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा और परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आवश्वासन दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर अजीत मिश्रा सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
