कोरबा,@सर्वमंगला मंदिर में वसंत चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर 22 मार्च से प्रज्वलित होंगे मनोकामना ज्योति कलश

Share

कोरबा, 21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के हसदेव नदी के तट पर बसे प्रसिद्ध मां सर्वमंगला मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 मार्च से प्रारंभ होगा । वसंत चैत्र नवरात्रि पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी 30 मार्च तक मंदिर में सर्व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होगें। इसके अतिरिक्त यज्ञोपवीत संस्कार शतचंडी यज्ञ और जसगीत गायन कीर्तन भजन का आयोजन रखा गया है। मंदिर के राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय ने धर्मानुरागियों से प्रार्थना द्मद्ब है कि सर्वमंगला देवी के दर्शन लाभ चरणों में सर्व मनोकामना अर्पित कर अपना जीवन सफल बनाएं। मंदिर में सर्व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। तैल्य ज्योति 701 रुपये और घृत ज्योति कलश के लिए 2100 रुपये जमा कर मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से रसीद प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित कराने श्रद्धालु अविनाश ट्रेडर्स, अविनाश स्टेशनरी, दर्री रोड,जय माँ दक्षिणेश्वरी पूजन सामग्री बजरंग टॉकीज के सामने सीतामढी,गणेश आटो पार्ट्स व गणेश पान भंडार बालको नगर, सरस्वती बुक डिपो जुनाडीह दीपका ,रतन जनरल स्टोर विकास नगर कुसमुंडा, शंकर लाल दुबे छुरीकला, गायत्री मेडिको निहारिका, मिाल आटो मोबाईल्स, सुराकछार,नरेश चौहान मुड़ापार नवधा चौक में संपर्क कर सकते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply