कोरबा,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। देश के अनेक राज्यों में अब तक 25000 से ज्यादा जादू के शो का प्रदर्शन कर चुके जाने-माने जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने कोरबा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सम्मोहन और दृष्टि भ्रम जादू के मुख्य तत्व है। यह बात अलग है कि देश की इस प्राचीन कला को सहेजने के लिए सरकार उतनी गंभीर नहीं है ,जितना कि होना चाहिए। जैन मंदिर सभागार में जादू के शो प्रारंभ करने से पहले जादूगर ज्ञानेंद्र शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की और कई विषयों को स्पष्ट किया। जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव निवासी चकसुचेर थाना बारा जिला प्रयागराज उार प्रदेश के मूल निवासी हैं. भार्गव पाँच भाइयों में सबसे छोटे हैं. लालापुर तहसील प्रयाग विश्वविद्यालय से स्नातक करने के उपरान्त (बाद) उनका रुझान जादू कला की ओर हुआ। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में दूर-दूर तक किसी का जादू से कोई नाता नही रहा. समस्त परिवार संगीत से जुड़ा है। भार्गव तबला, हारमोनियम गाते बजाते हैं. समस्त परिवार के बच्चे सरकारी सेवा में लगे है। उनका शो भारत के कई प्रदेशों में हो चुका है। पहली बार श्री भार्गव अपनी टीम के साथ कोरबा पहुंचे हैं बातचीत के दौरान उन्होंने संक्षिप्त उदाहरण प्रस्तुत किया और दिखाया कि जादू की कला क्या होती है और लोग इसे किस तरीके से देखते हैं। ज्ञानेंद्र ने बताया कि हमारी आंखों से जो कुछ दिखता है वैसा होता नहीं और इसे ही जादू की कला में इल्यूजन का नाम दिया गया है। हिप्नोटिज्म और मसमराइस करना भी इसका एक हिस्सा है और इसके माध्यम से बहुत सारी विधाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है। जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने इस बात को भी कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीन कला है लेकिन चिंता की बात यह है कि इसके संरक्षण को लेकर सरकार का रुख बेहद संवेदनशील नहीं है। जादू का प्रदर्शन करने के साथ वे बेटी बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा, सौहार्द्र और शांति के साथ-साथ लोगों में समन्वय को बढ़ाने का संदेश भी देते हैं । कोरबा के जैन मंदिर सभागार मैं दिनांक 21 मार्च 2023 दोपहर 01ः 00 बजे से भव्य शुभारंभ किया जा रहा है यह जादूगरी का खेल मंगलवार शनिवार और रविवार को 03 शो होंगे जबकि अन्य 4 दिन दो शो का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा – स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी गायब, इच्छाधारी सांप कभी सांप तो कभी लड़की, भारत माता , भ्रष्टाचार नशा छोड़ो, नशा छुड़ाओं, मानव कटिंग जिसमें लगभग 10 फीट तक इंसानी शरीर को दो भागों में बांटा जाएगा एवं पुनः जोड़ दिया जाएगा , बरमूडा ट्रायंगल (त्रिकोण), साथ ही जादूगर स्वयं जमीन से 10 फुट ऊपर उड़ कर दिखाएगा, बंद बक्से से आजाद होना, मिस्र देश की शहजादी का आगमन आकाश मार्ग से जाकर गायब होना, भूतों का नायिका के सहित नाच आदि अनेको कार्यक्रम किए जाएंगे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …