अंबिकापुर,@किसान कल्याण संघ सरगुजा की बैठक संपन्न

Share


अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। विषय आधारित मुद्दों की समीक्षा बैठक किसान कल्याण संगठन सरगुजा द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर में विधिक सलाहकार श्री गोरेलाल राजवाड़े की मुख्य अतिथि में 18 मार्च को जिले में लाक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में जिले के समस्त विकास खंडों के सभी पंचायतों में वालंटियर नियुक्ति किए जाने के साथ ही भारत सरकार द्वारा विशेष कार्य योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किए जाने हेतु ट्रेनिंग सेंटर कोचिंग सेंटर यूटी पार्लर अस्पताल जड़ी-बूटी उत्पादन वृद्ध आश्रम मिट्टी परीक्षण इत्यादि कार्यों हेतु भूमि उपलध कराए जाने संबंधी व्यवस्था पर चर्चा किया गया जिसमें सभी लॉक अध्यक्षों को 25 मार्च तक भूमि संबंधी जानकारी के साथ ही संबंधित समस्त ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामों में किसान कल्याण संगठन कार्यकर्ता वॉलिंटियर की नियुक्ति निर्धारित प्रपत्र के द्वारा संबंधित सभी लॉक अध्यक्षों से आवेदन प्राप्त कर जिले में जमा करने को कहा गया है उक्त संदर्भ में इच्छुक प्रतिभागी अपने लॉक अथवा जिले के संघ के अध्यक्ष से संपर्क कर उक्त कार्य योजना में अपना पंजीयन कराने को कहा गया है बैठक में अनीमा तिग्गा संजय यादव नीलकंठ राजवाड़े भरत लाल गुप्ता धर्म सिंह भुनेश्वर यादव गोरेलाल रजवाड़ी रोहित सिंह पैकरा गणेश यादव जयंतीलाल घनश्यामदास आशा तिर्की लता खुटे लीलावती निकोलस बड़ा निर्मल विमल तिर्की मीरा कुमारी राजदास प्रेमशिला सरिता सलवरवा अवंती तिर्की देव कुमारी भजन तीजन कंचन लता कुजुर सविता कुजुर अगस्त ईश्वर सिंह परमेश्वर सिंह उपस्थित रहे। उस बैठक में श्री पौलूस कुजूर को संगठन का जिला सचिव नियुक्त किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply