अंबिकापुर@आईजी ने मणिपुर थाना में किया ई-मालखाना का शुभारंभ

Share


अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा थाना मणिपुर में ई मालखाना का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिला सरगुजा के सभी थानों की कार्यप्रणाली को सरल करने नवाचार पर आगामी रुपरेखा तैयार कर सभी थानों को नई तकनीक के माध्यम से जोडऩे हेतु ई मालखाना की कार्ययोजना बनाई गई है।
इसी क्रम में थाना लखनपुर के पश्चात थाना मणिपुर में ई मालखाना को मूर्त रूप प्रदान करते हुए थाने में जत सम्पतियों की बार कोडिंग कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कनेक्ट किया गया है। उक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से थानों में जत सभी सम्पतियों की ऑनलाइन इन्ट्री की जा सकेगी साथ ही जत माल की बार कोड स्कैन कर वास्तविक स्तिथि का पता किया जा सकता है। उद्घाटन समारोह के दौरान आईजी ने ई मालखाना की कार्यप्रणाली को बेहतर बताते हुए नवीन तकनीक के माध्यम से वर्तमान समस्याओं के निराकरण करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा ई मालखाना प्रारम्भ होने के पश्चात भी जती रजिस्टर में जत माल की अधतन एंट्री दर्ज रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक थानों को ई मालखाना के संचालन हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बताई गई। साथ ही अगले क्रम में थाना गांधीनगर एवं थाना सीतापुर को ई-मालखाना से जोडऩे हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रोबिनसन गुडिय़ा, अनुविभागिय अधिकारी सीतापुर अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी एवं थाना मणिपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply