अंबिकापुर@चैत्र नवरात्रि आज से,मंदिरों में प्रज्ज्वलित होंगे ज्योति कलश

Share


अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। चैत्र नवरात्रि बुधवार से प्रारंभ हो रही है। नवरात्रि की समाप्ति 30 मार्च को होगी। इस वर्ष पूरे नौ दिनों का नवरात्र है। नवरात्र को लेकर जिला मुख्यायलय अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में देवी मंदिरों में तैयारी पूर्ण कर ली गई है। नवरात्र के पहले दिन से ही देवी मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घट स्थापना का महत्व है। प्रथम दिन देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में भी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे। शहर के मां महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महामाया मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित के लिए ज्यादा रशीद काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि महामाया मंदिर में कुल 48 सौ से ज्यादा ज्योति कलाश प्रज्ज्वलित किए जाने की उम्मीद है। वहीं गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में भी चार हजार के करीब ज्योति कलश प्रज्जवलित होने के अनुमान है। ज्योति कलश के लिए रशित काटे जाने का सिलसिला अभी जारी है। मनोकामना ज्योति कलश के रशिद कटाने के लिए भक्त शहर सहित काफी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। महामाया मंदिर में सुबह की आरती 5.15 बजे व शाम की आरती 7.30 बजे होगी। महंगाई काफी चरम पर है। इसका असर पूजा-पाठ में भी दिखना शुरू हो गया है। हालांकि मंदिर समिति द्वारा ज्योति कशल रशिद में कोई बढोतरी नहीं की गई है। महंगाई के कारण पिछले नवरात में महामाया मंदिर में घी के ज्योति कलश के लिए 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी पर इस वर्ष 100 रुपए कम लिया जा रहा है। घी के ज्योति कलश के लिए 1500 जबकि तेल के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं से 600 रुपए शुल्क लिया जा रहा है।महामाया मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस वर्ष पूरे 9 दिनों की नवरात्रि है। इस वर्ष मां महामाया के दर्शन-पूजन मंदिर परिसर के अंदर से श्रद्धालु कर सकेंगे। वहीं इस वर्ष महामाया मंदिर में 3 हजार तेल व 18 सौ घी के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने का अनुमान है। इसी तरह गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में भी चार हजार से ज्यादा ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाने का अनुमान है। वहीं मंदिरों में इस वर्ष मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पूरी छूट रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply