रामानुजनगर@भाजपा उपाध्यक्ष भूलन सिंह मराबी के नेत्रृत्व में भाजपा मण्डल
रामानुजनगर के द्वारा एस.डी.एम रामानुजनगर को सौपा ज्ञापन

Share

सड़क मे घटीय सामग्री एवं सामुहिक विवाह में एक जोड़े के लेकर उठा बवाल
संवाददाता –
रामानुजनगर, 20 मार्च 2023 (घटती-घटना)।
भा.ज.पा. जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मराबी के तेतृत्व में भा.ज.पा मण्डल रामानुजनगर के अनेको कार्यकर्ताओं के साथ अनुविभागीय कार्यलय पहुॅच कर ज्ञापन सौपते हुए निवेदन किया गया कि शासन के द्वारा रामानुजनगर से कृष्णपुर मार्ग के उन्नयन कार्य किया जा रहा हैं जिसमे मानक के अनुरूप सड़क निमार्ण की सामग्री का प्रयोग नही किया जा रहा हैं , निमार्ण कार्य मे प्रयोग किये जाने वाले सामग्री की गुणवत्ता की जॉच किया जावे साथ ही उसमे प्रयोग किये जाने वाले सामग्री की गुणवत्ता मे सुधार कर निमार्ण कार्य को पूरा किया जावें साथ ही साथ इनके द्वारा रामानुजनगर से तारा मुख्य मार्ग निमार्ण मे हो रही देरी , मुआवजा, आदि का भी निराकरण जल्द कर सड़क निमार्ण को पूण किय जावे, पिवरी चौक से अर्जुनपुर पहुच मार्ग जिसका निमार्ण जल्द किया जाना आदि मांगो के अलावा मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजनाअंतर्गत पटना मे आयोजित सामुहिक विवाह मे एक गैर हिन्दू परिवार के कन्या के साथ अन्य धर्मविषेष के साथ विवाह किसी प्रकार किया गया। उक्त दोनो मांगों की निष्पक्ष जॉच समिति गठित कर तीन दिवस के अंदर दोषियो पर कार्यवाही नही किया जाता तो भा.ज.पा के साथ क्षेत्र के सभी हिन्दू अनुषांगिक संगठनों के द्वारा दिनांक 23.03.2023 दिन गुरूवार को आंदोलन, चक्काजाम सह पुतला दहन किया जावेगा। भा.ज.पा जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मराबी के साथ ज्ञापन सौपने के दौराज भा.ज.पा. एवं अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे।
’’ विवाह के संबंध मे पूर्ण मे ही जॉच के लिए चार सदस्यी समिति का गठन किया जा चुका है समिति मे सदस्यों के रूप् मे एस.डी.एम रामानुजनगर उत्तम रजक, एस.डी.एम. प्रतापपुर दीपिका नेता एवं सहायक आयुक्त विष्वनाथ रेड्डी की नियुक्ति किया जा चुका है समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार को ग्राम बरबसपुर पहुच कर वस्तुस्थिती की जॉच किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply