अंबिकापुर,20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. आरबी तिवारी के मार्गदर्शन में ग्राम पंडो नगर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंण्डोनगर में नारा लेखन तथा स्वच्छता शिक्षा व नशा मुक्ति पर रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला व पहाड़ गांव के पोखरी जलाशय के आसपास गाजर घास उन्मूलन व साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शाम काल पर राष्ट्रपति भवन के सामने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ग्राम पंडो नगर के लोगों को नशा मुक्ति, स्वच्छता व शिक्षा के महत्व पर स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ. एसआर दुबोलिया डॉ. आर्यमा भारती, डॉ. सचिन जायसवाल, विकास साहू, यमलेश निषाद, वैभव जायसवाल व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …