दंतेवाड़ा @ जवानों ने नक्सलियों के नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

Share


दंतेवाड़ा,13 नवम्बर 2021 (ए)। जिले के ग्राम तेलम के डोंगरी पारा में डीआरजी के जवानों ने ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर नक्सलियों के एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी एवं अन्य नक्सनियों के नाम पर बनाये गये नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब है कि नक्सली डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी को वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में बड़े गुडरा मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने मार गिराया था, जिसकी याद में नक्सलियों द्वारा हड़मा मरावी का स्मारक बनाया गया था, इसमें अन्य नक्सलियों के भी नाम दर्ज है। जिसे जीआरजी के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारे गए नक्सली की स्मारक जिसमे हड़मा, आयता ओडी, विनोद एमला, बदरू कोवासी एवं अन्य नाम से बनाये गये नक्सली स्मारक को डीआरजी के जवानों ने गामीणो की सूचना के आधार पर ध्वस्त किया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply