रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 13 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सूरजपुर के वर्तमान सीएमओ व बैकुंठपुर नगर पालिका की तत्कालीन सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो व नोडल अधिकारी इंजीनियर सुबेंदु श्रीवास्तव राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में 22 नवंबर को सम्मानित किए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित स्वच्छता अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका बैकुंठपुर को स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है, नामांकित नियमों को आगामी 20 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों विज्ञान भवन नई दिल्ली में अवार्ड प्रदान किया जाएगा, पुरस्कार लेने तत्कालीन ज्योत्सना टोप्पो व नोडल अधिकारी इंजीनियर सुबेंदु श्रीवास्तव दिल्ली जाएंगे, उल्लेखनीय है कि तत्कालीन सीएमओ ज्योत्सना टप्पू के कार्यकाल के दौरान बैकुंठपुर नगर पालिका में जहां अच्छी खासी राजस्व की वसूली हुई थी वही साफ-सफाई व्यवस्था की चाक-चौबंद रहती थी यहां तक कि कर्मचारियों का वेतन भी समय पर भुगतान होता था आज उनके कार्यकाल का गुणगान करते लोग नहीं थकते।