Breaking News

बलरामपुर @कलेक्टर विजय दयाराम ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

Share


बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश,दवाओं की उपलब्धता की ली जानकारी

बलरामपुर 19 मार्च 2023(घटती-घटना)। कलेक्टर विजय दयाराम के. कुसमी विकासखण्ड के अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबाग व सामरी का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने तथा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने को कहा। कलेक्टर दवा भण्डार कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सबाग मुख्य मार्ग तक बीटी रोड़ निर्माण हेतु प्राक्क्लन तैयार करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कलेक्टर श्री दयाराम के. ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply