अंबिकापुर,@खड़ी हौंडा सिटी कार में लगी आग

Share


अंबिकापुर,19 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आज देर शाम हौंडा सिटी कार में अज्ञात कारणों से आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। वही ंस्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची नगर निगम की पानी टैंकर ने आग पर काबू पाया लिया है। अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस आग लगने के कारणों का जांच करने में जुट गई है। अंबिकापुर के स्कूल रोड में खड़ी कार में अज्ञात कारणों से लगी आग लगने पर पहुंचा नगर निगम का पानी टैंकर ने आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल रोड कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने खड़ी होंडा सिटी की ङ्खक्रङ्क कार सीजी15 डीपी 7700 में अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने पर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.था। उक्त कार जिंदल मेडिकल एजेंसी के संचालक का बताया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply