अंबिकापुर,@स्ट्रीट लाइट खंभा चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,19 मार्च 2023 (घटती-घटना)।. दरिमा एयरपोर्ट से स्ट्रीट लाइट के खंभे चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने दो एयरपोर्ट में कार्यरत श्रमिक शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरिमा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। 5 से 12 मार्च के बीच अज्ञात चार द्वारा एयरपोर्ट में लगे 5 स्ट्रीट लाइट के खंभे को खोलकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस मामले की रिपोर्ट सुपरवाइजर देवेश कुमार लहरे ने दरिमा थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने एयरपोर्ट के दो श्रमिक विकस, रनकेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ये दोनों ने स्वीकार किया कि अपने एक साथी सिद्धार्थ उर्फ राजू निषाद के साथ मिलकर पांच स्ट्रीट लाइन चोरी करने की बात स्वीकार की। ये तीनों आरोपी मोतीपुर दरिमा के रहने वालें हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्ट्रील लाइट खंभा व 2 हजार रुपए बरामद कया है। वहीं अन्य स्ट्रीट लाइट को अन्य के हाथों बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं खंभे के खरीदार की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं घटना की पुनरावृति रोकने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कड़े सुरक्षा प्रबंध हेतु दरिमा एयरपोर्ट में पदस्थ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, दरिमा एयरपोर्ट के सुपरवाइजर, मैनेजर को एक्सेस कण्ट्रोल हेतु दरिमा एयरपोर्ट के सभी टूटे हुए दीवालों को तत्काल दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया । साथ ही दरिमा एयरपोर्ट में आने जाने वाले व्यक्तियों एवं काम कर रहे सभी श्रमिकों का डाटा संधारण कर थाना प्रभारी दरिमा एवं दरिमा एयरपोर्ट प्रभारी को लगातार सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरिक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक शिवमंगल सिंह, अनुग्रह तिर्की, अखिलेश यादव, संत कुमार शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply