चाचीडांड एक की टीम रही विजेता
प्रतापपुर,17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत चाचीडांड एक मे पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रीमियम प्रतियोगिता का फायनल मैच हाई स्कूल ग्राउंड चाचीडांड एक मे किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत प्रतापपुर के युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम व नगर अधयक्ष कंचन सोनी उपस्थित रहें आयोजन समिति ने दोनों अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात दोनों अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर टास कराया मैच प्रारंभ कराया इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लिया फायनल मैच चाचीडांड 1 और ग्राम तोनी बलरामपुर जिले के टीम के बीच हुवा तोनी के टीम में ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया जिसमें जिसमें तोनी की टीम ने 11.3 ओवर में ही 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसके जवाब में चाँचीडांड -1 की टीम ने मात्र 11.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच चाँचीडांड -1 के खिलाड़ी रवि कुमार को दिया गया जिन्होंने 17 गेन्द 38 रन का योगदान दिया व पूरे टुर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी गौरी शंकर सोनी को उनके 4 मैच में 182 रन के लिए उन्हें बेस्ट बेट्स मैन ऑफ द टुर्नामेन्ट दिया गया व बेस्ट बॉलर ऑफ द टुर्नामेंट अर्जुन सांडित्य, वे बेस्ट फील्डर ऑफ द दुर्नामेन्ट नितिस सोनी को दिया गया विजेता और उप विजेता टीम को आकर्षक फील्ड और नगद राशि इनाम के रूप में दी गई इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल आवश्यक है खेल से शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास होती है ग्राम पंचायत चाचीडांड 1 हमेशा खेल के प्रति जागरूक रहते हैं हमेशा खेल का आयोजन कराते रहते हैं हम सब आयोजन समिति के साथ हैं उन्होंने आयोजन समिति के मांग पर मंच और खेल मैदान के बाकी हिस्से में समतलीकरण कराने का भी आश्वासन दिया इस दौरान नगर अध्यक्ष कंचन सोनी ने सभी को बधाई देते हुए खेल आयोजन समिति को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल के प्रति समर्पित है हम खेल को हमेशा बढ़ावा देते हैं इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष जगरन्नाथ सिंह कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह उपाध्यक्ष गौरी शंकर सोनी सचिव गोलू सिंह सह सचिव नरेंद्र राजवाड़े घासीराम को बनाया गया है कमेटी के सदस्य व संरक्षक सरपंच उर्मिला पलहे मोहन पलहे इंदल सिंह उपसरपंच पंच अजय कुमार सोनी बहादुर खान धनकुबेर गुरुजी मुस्तफा सर, संतोष सोनी, राजेश्वर सिंह, नितेश सोनी, प्रकाश सिंह, हरीलाल रवि कुमार, राहुल चौबे, अनिल सर, धीरेन्द्र सर यशवंत, बिकेश, महावीर, मनोज, राजाराम, जुठन, आरिफ एंव सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहें।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …