लखनपुर,16 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च से पुलिस के द्वारा अभियुक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखनपुर पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलित थाना लगाकर कानूनी जानकारियां देते हुऐ ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैंड लखनपुर में 16 मार्च दिन गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे चलित थाना लगाया गया । थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित लोगों को महिला उत्पीड़न से संबंधित , ट्रैफिक नियम ,यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, नशे से संबंधित, अभिव्यक्ति ऐप, सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी तारतम्य में बुधवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अधला में लखनपुर पुलिस के द्वारा महिला जागरूकता अभियान चलाया गया जहां ग्रामीणों को जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड में हो रही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समस्या से नये थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता को अवगत कराया इसके बाद में थाना प्रभारी के द्वारा निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक दशरथ रजवाड़े, देवेंद्र सिंह, ज्ञान तिग्गा सहित अन्य आरक्षक मौजूद रहे।
