कोरबा,15 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिले के कुसमुंडा खदान में हो रही कोयला, डीजल एवं कबाड़ चोरी को रोकने एवं कर्मचारियों को अविलंब सुरक्षा मुहैया कराने श्रमिक संगठन सक्रिय हो गए हैं। कुसमुंडा क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से कुसमुंडा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया है। साथ ही विरोध स्वरूप 16 मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरमपुर साइड, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका खदान से डीजल चोरों का गैंग सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस को चुनोती देते हुए प्रतिदिन लाखों रुपए का हजारों लीटर डीजल चोरी कर रहे। डीजल व कोयले की चोरी को रोकने के लिए त्रिपुरा रायफल को खदान क्षेत्र में लगाया गया है। त्रिपुरा रायफल के जवानों को भी मात देते हुए डीजल की चोरी को अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डीजल की चोरी करने वाले कोई बाहरी नही बल्कि स्थानीय डीजल चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुसमुंडा क्षेत्र के श्रमिक संगठनों बीएमएस ,इंटक,एचएमएस,एटक एवं सीटू ने संयुक्त रूप से कुसमुंडा महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।संयुक्त श्रम संगठन का कहना है की कुसमुण्डा खदान में आये दिन कोयला, डीजल एवं कबाड़ की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है और न केवल चोरी हो रही है बल्कि कार्यरत कर्मचारियों के साथ छीना झपटी व मारपीट की जा रही है। ऐसे भय के वातावरण में सुरक्षा के साथ कार्य करना हम सभी के लिये बहुत ही मुश्किल है, हम असुरक्षित वातावरण में कार्य करने पर मजबूर हैं। विगत कुछ दिनों में घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है, हाल ही में 06 मार्च को अज्ञात कैम्पर गाड़ी द्वारा डीजल चोरी किया गया साथ ही 06 नं. बूम बैरियर तोड़ कर कार्यरत कर्मचारियों को कुचलने का कोशिश करते हुये भाग गये ढ्ढ कार्यरत कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी गई ढ्ढ दिनांक 9 मार्च को रात्रि पाली में चोरों द्वारा बरकुटा डंपिंग में पथराव किया गया साथ ही डोजर ऑपरेटर के साथ मारपीट कर मोबाईल छीन लिया गया। उक्त अप्रिय घटनाओं की जानकरी आपको भलि भाति है परंतु आपके द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों में व्यापक रोष व्याप्त है। पूर्व में भी संयुक्त ट्रेड यूनियन (बीएमएस, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू) कुसमुण्डा क्षेत्र द्वारा लिखित रूप से आये दिन खदान परसिर में कर्मचारियों के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट कर शासकीय मशीनों से डीजल की चोरी पर रोक-थाम लगाते हुये कर्मचारियों के जान-माल की रक्षा हेतु कारगर कदम उठाने के लिये अपील किया गया था, कुछ समय के लिये छुट-पुट घटनायें होती रही, परंतु आज पर्यन्त उक्त घटनाओं में कोई विराम नही लग पाया है ढ्ढ कुसमुण्डा क्षेत्र में त्रिपुरा राइफल्स के सैकड़ो बंदूक धारी जवान तैनात हैं, इसके बावजूद भी चोरी पर विराम न लग पाना अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह दर्शाता है कि आखिर क्यों कंपनी त्रिपुरा राइफल्स के सैकड़ों जवानों के खर्चे का बोझ उठा रही है। इस पत्र के माध्यम से हम संयुक्त श्रमिक संगठन (बीएमएस, इंटक, एचएमएस एटक. सीटू) आपसे यह मांग करते है कि आये दिन घटनाओं के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर चर्चा कर कार्यरत कर्मचारियों के कार्य के दौरान जान-माल की रक्षा हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें अन्यथा दिनांक 16 मार्च को प्रातः 11 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बहु संख्या में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया जायेगा। धरना प्रदर्शन में कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …