अम्बिकापुर 13 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कायस्थ सभा सरगुजा का ऑडिशन अंबिकापुर में 12 नवंबर 2021 को किया गया। जिसमें जजेस प्रतिमा सिंग मिसेज इंडिया 2021, मिस मिताली यदुवंशी मिस इंडिया खादी छत्तीसगढ़ 2021, मिस्टर रिजवान खान मिस्टर छत्तीसगढ़ फर्स्ट रनर अप 2021 रहे। इन जजेस की उपस्थिति में 3 साल से 18 साल तक के बच्चों का ऑडिशन किया गया। जिसमें बच्चों को रनवे, इंट्रोडक्शन और टैलेंट राउंड से गुजरना था। बच्चों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह ऑडिशन अभी पूरे छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, एनटीपीसी, बाल्को ,रायगढ़ ,भिलाई, अंबिकापुर, कोरबा, चांपा, धमतरी, राजनंदगांव में हो रहा है। जिसका फाइनल कोरबा में होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कायस्थ सभा द्वारा और अंबिकापुर वासियों द्वारा पूरा सहयोग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कविता सोनी के नेतृत्व में किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कायस्थ सभा के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा थे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजीव सिन्हा, आभा वर्मा, विकास वर्मा कायस्थ सभा युवा अध्यक्ष थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …