सूरजपुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। ज्ञापन देने गए जनपद अध्यक्ष जगलाल देहाती कलेक्ट्रेट में जमीन में बैठ कर गांधी गिरी करने लगे। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जनपद अध्यक्ष ने विाीय वर्ष 2023-24 में 15वाँ विा की कार्ययोजना बनाने के साथ पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बेलटिकरी शंकर राम कुशवाहा एवं पंचायत भरतपुर लांची के पंचायत सचिव रोशन लाल गुप्ता का स्थानांतरण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सचिव बेलटिकरी, भरतपुर, लांची पंचायत सचिव शंकर राम कुशवाहा, रोशनलाल गुप्ता, दोनों के द्वारा अपने परिवार में वेंडर भुगतान किया जाता है, जिसके कारण संबंधित कार्य करने वाले को प्रक्रिया जटिलता का हवाला देकर समय पर भुगतान नहीं करते। प्रधानमंत्री आदर्श आदिवासी ग्राम योजना ग्राम बेलटिकरी वार्ड नंबर 19 से फर्जी प्रस्ताव लगाकर बांध पारा में 13 लाख का 333 मीटर जी. जी. राड से निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आदर्श आदिवासी ग्राम योजना अन्तर्गत नाली निर्माण में धांधली की शिकायत करते हुए जांच व सम्बधितो पर कार्रवाई की मांग की है।लेकिन इस ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद अध्यक्ष ने जमीन में बैठ कर गांधी गिरी कर लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने बताया कि दूरदराज से समस्या लेकर आने वाले लोगो के लिए कलेक्टरेट में बैठने की मुकम्मल व्यवस्था तक नही है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे है।उन्होंने कहा कि समय पर अधिकारियों के नही मिलने से ओड़गी बिहारपुर आदि दूरस्थ अंचल के लोगो को रात रुकने की मजबूरी हो जाती है जबकि अधिकारी आज के दिन बैठकों में व्यस्त रहते है।कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए गांधी गिरी कर विरोध प्रदर्शन कर लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की।
सूरजपुर@कलेक्ट्रेट में अव्यवस्था से खफा जनपद अध्यक्ष ने जमीन में बैठ कर की गांधी गिरी
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …