टीटीई ने नशे में धुत्त होकर महिला यात्री पर पेशाब किया,आरोपी की नौकरी छिनी
लखनऊ/पटना,14 मार्च 2023 (ए)। एअर इंडिया में महिला यात्री पर पेशाब का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि रेलवे अधिकारी पर महिला पैसेंजर पर पेशाब करने का आरोप लगा है। टीटीई को पद से हटा दिया गया है।
इंडियन रेलवे के एक टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि नशे में धुत ट्रेन टिकट चेकर मुन्ना कुमार ने ट्रेन में महिला यात्री पर पेशाब किया। महिला पैसेंजर से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बर्खास्त टीटीई को लखनऊ की चारबाग पुलिस ने अरेस्ट किया है। मामला 13 मार्च का बताया जाता है।
नशे में धुत्त टीटीआई की शर्मनाक करतूत
रिपोर्ट्स के मुताबिक नशे में धुत ट्रेन टिकट चेकर (टीटीई) मुन्ना कुमार ने 13 मार्च की रात को कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया। आरोपी टीटीई को सेवा से बर्खास्त कर लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया।
रेल मंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने नौकरी से निकालने की कार्रवाई रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर की है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, जीरो टॉलरेंस। तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाया जाए।
बिहार से पंजाब जा रहे थे पति-पत्नी,टीटीई ने किया दुर्व्यवहार
समाचार के अनुसार, लखनऊ में जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि यात्री द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार वह और उसकी पत्नी बिहार के किऊल से पंजाब के अमृतसर जा रहे थे। उन्होंने कहा, 13 मार्च की रात को कुमार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया।
आरोपी टीटीआई बिहार निवासी, में नौकरी करता था जीआरपी इंस्पेक्टर गौतम ने बताया, जीआरपी (चारबाग लखनऊ) में शिकायत दर्ज कराने के बाद कुमार को चारबाग स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।एक अधिकारी ने कहा कि बिहार के बेगूसराय का रहने वाला आरोपी टीटीई मुन्ना कुमार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में टीटीई के पद पर तैनात था।
Check Also
अंबिकापुर@एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा बना जनरल चैंपियन
Share अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुवार …