Breaking News

अंबिकापुर,@चोरी की स्कूटी व बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,14 मार्च 2023 (घटती-घटना)। चोरी की स्कूटी व बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष गुप्ता बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर का रहने वाला है। वह 12 मार्च को अपने पिता का इलाज कराने स्कूटी से अंबिकापुर आया था। इलाज कराने के बाद वह कुछ सामान खरीदने मणिपुर स्थित एक जनरल स्टोर में गया था। यहां से अज्ञात चोर द्वारा इसकी स्कूटी पार कर दी थी। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराया था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसी बीच मणिपुर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने मुखबिर सूचना पर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही को नया बस स्टंैंड से हिरासत में लकर पूछताछ की तो वह अपने दो अन्य साथी के साथ स्कूटी व मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित पंजाब गार्ड के पास से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी विक्की गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता व इसके सहयोगी विशाल विश्वकर्मा व देवन शर्मा गिरफ्तार किया है। ये तीनों बिश्रामपुर सूरजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कजे से चोरी की स्कूटी व बाइक जत किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में एएसआई विवेक पांडेय एएसआई इसदौर इक्का, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश सिंह, थाना गांधीनगर के दीनानाथ भारती, थाना विश्रामपुर के इंद्रजीत सिंह, आर अतुल शर्मा, इम्तियाज अली, सुरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply