उदयपुर@पेपरलीक में सारण को पेपर देने वाले शेरसिंह का साथी गिरफ्तार

Share


उदयपुर ,13 मार्च 2023 (ए) । राजस्थान पुलिस सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सारण को 40 लाख रुपए में पेपर बेचने वाले अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा की तलाश कर रही है। इसी दौरान उदयपुर पुलिस ने रविवार रात को एक आरोपी रामगोपाल को गिरफ्तार किया है, जो अनिल उर्फ शेरसिंह का साथी है।
अब पुलिस रामगोपल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और पेपर लीक के अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
भूपेन्द्र को वापस प्रोडक्शन वारंट की तैयारी
इधर, अन्य मामले में जांच कर रही पुलिस पेपर लीक के मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को फिर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने की तैयारी में है। इससे पहले 9 मार्च को कोर्ट ने सारण को जेल भेजा था। अब पुलिस उससे पूछताछ और राज उगलवाने के लिए वापस प्रोडक्शन वारंट की तैयारी में है।
शिक्षक शेरसिंह की पुलिस को तलाश
वहीं पुलिस पेपर लीक के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को 40 लाख रुपए में पेपर बेचने वाले शिक्षक अनिलकुमार उर्फ शेरसिंह मीणा की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दस से अधिक टीमें गठित कर उसके संभावित ठिकानों पर भेजी है। शेरसिंह के पकड़े जाने के बाद ही उसे पेपर महैया करवाने वाले का खुलासा हो पाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!