कोरबा,@कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन द्वारा 18 मार्च को आयोजित प्रांतीय धरना को लेकर आज की जाएगी बैठक

Share


कोरबा,12 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत लगभग तीन लाख कर्मचारी अधिकारियों के लंबित 04 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में 18 मार्च को आयोजित प्रांतीय एक दिवसीय धरना के सफल आयोजन के सम्बन्ध मे छाीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा का तैयारी बैठक 13 मार्च सोमवार को 4:00 बजे घंटाघर स्थित शिक्षक सदन कोरबा मे आहूत किया गया है ढ्ढ उक्त बैठक मे प्रमुख चार सूत्रीय मांग -विभिन्न संवर्गों का वेतन विसंगति, पिंगुवा कमेटी की सिफारिश सौपी जाने,05त्नलंबित मंहगाई भाा एवं कर्मचारियों का लंबित चार स्तरीय वेतनमान, धरना की तैयारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी। फ़ेडरेशन के संयोजक के आर डहरिया,जगदीश खरे,महामंत्री तरुण सिंह राठौर, प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा जिले के कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के अनुसांगिक एवं घटक संगठन के सभी पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थिति होने अपील की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply