अंबिकापुर@पहली बार डॉक्टर्स प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन

Share


अंबिकापुर,11 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ में पहली बार अंबिकापुर में डॉक्टर्स प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शहर के पूरे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक होमियोपैथिक डॉक्टर्स की 6 टीमें भाग लेगी। जिसमें लाइफ लाइन सिम्पल्स, डेंटल-11, रेड बुल, डॉक्टर-20, आईएमए किंग्स, आयुष-11 की टीम शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मार्च को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस ङ्क्षसहदेव, आईजी राम गोपाल गर्ग व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रीतम राम, श्रमकल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, मेयर डॉ. अजय तिर्की, डॉ. अंजू गोयल आईएमए अध्यक्ष व डॉ. संजय गोयल हॉस्पिटल संगठन अध्यक्ष रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पर्याप्त व्यस्तता के बावजूद डॉक्टरों को क्रिकेट के मैदान में उतरना उनकी ऊर्जावान क्षमता को प्रदर्शित करता है। आज के तनाव भरे वातावरण में इस तरह के टूर्नामेंट माहौल को हल्का और खुशनुमा बनाते हैं। मैं आयोजकों के इस प्रयास की प्रशन्सा करता हूं। आईजी गर्ग ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही पारिवारिक वातावरण भी बनता है। आभार प्रदर्शन फिजिशियन एसोसिएशन के सचिव डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने किया। टूर्नामेंट का पहला मैच लाइफ लाइन सिम्पल्स और डेंटल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें लाइफ लाइन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और डेंटल इलेवन ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाया जवाब में लाइफ लाइन ने तेरह ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच लाइफ लाइन के डॉ. अविनाश गुप्ता रहे। जिन्होंने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply