Breaking News

अंबिकापुर,@जीवन में शांति होने से ही होगी विश्व में शांति : स्वामी तन्म्यानंद

Share


कृषि छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर काउंसिलिंग के विषय पर सेमिनार का आयोजन

अंबिकापुर,11 मार्च 2023 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में 11 मार्च को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था कृषि छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर काउंसिलिंग। जिसमें राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.आरबी तिवारी द्वारा युवाओं की प्रजातंत्र में भूमिका के महत्व के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा युवाओं को अपने नई सोंच और विचार के साथ देश के विकास में भागीदार बनने हेतु प्रोत्साहित किया। कमलेश सोनी अध्यक्ष पतंजलि योगपीठ द्वारा योग एवं आयुर्वेद का युवाओं पर महत्व को बताया। राजेश प्रताप सिंह बास्केट बॉल कोच सरगुजा ने खेल का महत्व युवा जीवन में किस प्रकार होता है इस विषय में बताया। उसके उपरांत स्वामी तन्म्यानंद सचिव स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा विश्व शांति के बार में युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते हुए बताया की जीवन में शांति होने से ही विश्व में शांति होगी। डॉ. वीके सिंह, प्राध्यापक सस्य विज्ञान विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन के काल में टिकाऊ विकास कैसे करें इस बारे में युवा पीढ़ी को अपने विचार प्रकट किए और टिकाऊ खेती कर मिटटी एवं पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के आवश्यकता पर जोर दिया गया। उसके उपरान्त डॉ. जीपी पैंकरा, प्रमुख वैज्ञानिक द्वारा मधुमक्खी पालन से रोजगार का सृजन एवं डॉ. जहार सिंह द्वारा मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एसके सिन्हा, प्रमुख वैज्ञानिक द्वारा दिया गया। मंच संचालन डॉ. नीलम चौकसे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी डॉ. जितेन्द्र तिवारी, डॉ. आरएस सिदार, डॉ. एसआर दुबोलिया, किरण तिग्गा, डॉ. अरुण नायक, डॉ. सचिन जायसवाल, डॉ. अर्यामा भारती, विकास साहू व कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply