बैकुण्ठपुर@विधायक गुलाब कमरो की टीम क्षेत्र में सक्रिय,गांव गांव में प्रोजेक्टर लगा कर दिखाए जा रहे सरकार के काम

Share

  • विधायक गुलाब कमरो के कार्यो व सरकार की योजनाओं का कर रहे प्रचार
  • ग्रामीण अंचलों में प्रोजेक्टर लगने से उत्साहित हैं ग्रामीण
  • शासकीय योजनाओं के साथ हर छोटे बड़े कार्यो की दे रहे जानकारी
  • बजट में मुख्यमंत्री की घोषणाएं भी ग्रामीण अंचलों में छाई

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,10 मार्च 2023 (घटती-घटना)। विधायक गुलाब कमरो की टीम सोनहत चुनावी मोड में नजर आने लगी है, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय, मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी, अनित दुबे व लव प्रताप सिंह के द्वारा क्षेत्र में प्रोजेक्टर अभियान चलाया जा रहा है, गांव गांव में प्रोजेक्टर लगा कर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाएं विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के साथ विधायक का लाइव उद्बोधन भी प्रसारित किया जा रहा है, इस तरह का प्रचार जहां ग्रामीणों को भी खूब भा रहा है वही उन्हें मनोरंजन के साथ शासन के योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव व विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान की शुरुवात रामगढ़ बाजार स्थल से की गई जहां किसान कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों, योजनाओं, वनोपज आधारित योजनाएं, राजीवगांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, श्रमिक से सम्बंधित योजना, स्वास्थ्य, एवं पशुधन से जुड़ी योजनाओं के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो के द्वारा सोनहत विकासखण्ड एवं खास रामगढ़ की सातों पँचायत में लगातार कराए जा रहे सभी छोटे बड़े विकास कार्यो की जानकारी प्रोजेक्टर चलचित्र एवं साउंड के माध्यम से रामगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर दिया गया इसके अलावा बजट सत्र की संध्या बजट का रेकॉर्डेट प्रसारण लटमा बाजार में किया गया जहां लोगो ने बजट को खूब सराहा और मुख्यमंत्री व विधायक गुलाब कमरो की प्रशंसा की।
अलग अलग क्षेत्रो में अलग कार्य
राजन पाण्डेय के साथ अनित दुबे व प्रेम सागर तिवारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में कार्यक्रम किया जाता है उस क्षेत्र के आस पास के क्षेत्रों के सभी विकासकार्यो की जानकारी अलग अलग वार्ड में प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही है, इसके अलावा बाजार स्थलों पर भी अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जा है
जिले के 42 पंचायतों में होगा आयोजन
किसान कांग्रेस कोषाध्यक्ष लव प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को 42 पंचायतों में करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे लगभग 1 महीने में में पूरा करना है जिसमे अधिकांश ग्रामो में लगातार वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से विधानसभा स्तर, विकासखण्ड स्तर, एवं सम्बंधित क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यो के साथ माननीय मुख्यमंत्री, विधायक एवं सांसद महोदया के कार्यो के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी । रामगढ़ बाजार में कार्यक्रम के दौरान राजन पाण्डेय प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस एवं विधायक प्रतिनिधि भरतपुर सोनहत, अनित दुबे सांसद प्रतिनिधि, लव प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष किसान कांग्रेस, गणेश गुप्ता जिला सचिव किसान कांग्रेस, रमेश मिश्रा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply