- फूलों की होली में श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति रस में नाचे झूमे.
- फूलों की होली कार्यक्रम दौरान हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया गया है
प्रतापपुर,10 मार्च 2023 (घटती-घटना)। ग्राम मसगा में श्री श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष में फूलो की होली धूमधाम से मनाया गया और सबसे पहले भगवान का आरती करते हुए भगवान के चरणों से फूल होली की शुरुवात किया गया और अम्बिकापुर से आये संगीत कलाकर ने अपना रंगारंग भक्ति प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में दूर दराज से आये कई अन्य गांव व शहरों से हजारो श्रद्धालु चढ़ बढ़कर हिस्सा लिए तथा बच्चे, युवा, महिलाएं वरिष्ठजन भक्ति रस में काफी झूमे नाचे इस दौरान समिति के सदस्य व सेक्टर प्रभारी शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि सरगुजा अंचल जैसा क्षेत्र में एकलौता मंदिर है जो भगवान श्री लक्ष्मीनारायण विराजमान है और यहां हर साल होली के बाद फूल का होली खेला जाता है और श्रद्धालुओं का तांता लगा होता है और यहां जो श्रद्धालु अपने मनोती लेकर आते है उनका मनोकामना पूर्ण होता है। मंदिर के मुख्य यजमान श्री दिलबोध मानकुंवर श्याम,छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुमन्त प्रजापति,अशोक जायसवाल,रितेश यादव,मोहन भोये, राजकुमार आयम, सनत प्रजापति, तुपेश्वर राजवाड़े, श्रीकांत प्रजापति, अजय जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, जैकी जायसवाल, सूरज जायसवाल, तुलसी दास, श्रवण सोनी, विनोद जायसवाल, अलख निरंजन, पारस जायसवाल, रवि जायसवाल, देवनाथ राजवाड़े, श्रवण जायसवाल,विजय जायसवाल, पप्पू यादव, विकास जायसवाल, राहुल जायसवाल, गौरव जायसवाल, गुलाब मोहन तिवारी, राजाराम राजवाड़े, सावित्री देवी, देवकुमारी, उर्मिला देवी, विमला देवी, कमल देवी, प्रमिला तिर्की, रामकुमारी, ममता जायसवाल, सावित्री, जायसवाल, हरिहर जायसवाल, आकाश जायसवाल, रामप्रताप सिंह, राजबली अन्य श्रद्धालू भक्त उपस्थित थे।