कोरबा @ठेका कर्मी की विद्युत सुधार के दौरान करंट लगने से मौत

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 12 नवम्बर 2021(घटती-घटना)। नगर निगम कोरबा के एक ठेकेदार के अधीन काम करने वाले बिजली कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई। वह चारपारा कोहडç¸या में खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था, इसी दौरान, एक लाइन चालू हो जाने से वह करंट की चपेट में आ गया।जानकारी के अनुसार संजय नगर कोरबा में रहने वाले ठेका कर्मी अजय कुमार हंस अपने हेल्पर ननकीराम यादव के साथ चारपारा कोहडç¸या में काम करने के लिए पहुंचा था एव खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था, इसी दौरान लाइन चालू हो जाने से उसे करंट लग गया और वह नीचे जा गिरा।अजय हंस की मौत की सूचना पार्षद के द्वारा दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से मृतक का शव कोरबा भिजवाया गया। काफी संख्या में लोग जुट जाने से पूरे घटनाक्रम को लेकर बहस बाजी चलती रही। प्रत्यक्षदर्शी अखिलेश ने बताया कि, बिजली लाइन पर संबंधित कर्मी काम करा था, इस दौरान करंट लगने से वह नीचे जा गिरा।घटना के बाद, पार्षद अमरजीत का कहना था कि, यह कहीं ना कहीं नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है।हालांकि बाद में ठेकेदार की ओर से एक लाख की राशि मृतक के परिजन को दी गई साथ ही 2 लाख रुपए का चेक भी दिया गया । पुलिस ने मामले को जांच में लेकर 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply