Breaking News

अंबिकापुर@3 किलो वजनी घेंघा से पीडि़त युवक का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाया जान

Share


अंबिकापुर,06 मार्च 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने घेंघा रोग से पीडि़त युवक का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई है।आपरेशन के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। जिले के सीतापुर निवासी भुवनेश्वर उम्र 45 वर्ष पिछले 20 वर्षों से गले में घंघा बीमारी से पीडि़त था। धीरे-धीरे यह बढ़कर काफी बड़ा हो चुका था। वह दर्द से परेशान था और उसे सांस लेने में भी परेशानी होनी शुरू हो गई थी। वह 1 फरवरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा था। इसका इलाज सर्जन विभाग के एचओडी डॉ. एसपी कुजूर द्वारा शुरू किया गया। सर्जन चिकित्सकों की निगरानी में एक माह तक जांच व उपचार किया गया। तीन बार सीटी स्कैन, बॉयोप्सी, एफएसी सहित अन्य जांच कराई गई। पूरी जांच होने के बाद 2 मार्च को डॉ. एसपी कुजूर, डॉ. शिवहरे, डॉ. जुबलूस एक्का, एनिसथिसिया एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. दीपा सहित अन्य सहयोगियों की मदद से सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन लगभग 6 घंटे तक चला। डॉ. शिवहरे ने बताया कि घेंघ काफी बड़ा हो चुका था। यह 20 वर्ष पुराना था। ऑपरेशन से पूर्व कई तरह का जांच कराना पड़ा। अगर समय पर ऑपरेशन नहीं होता तो सांस व अहार नली को नुकसान पहुंच सकता था। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है। कुछ दिन बाद इसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डॉ. शिवहरे ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी जटिल था। घेंघा काफी बड़ा हो चुका था। सीने तक पहुंच गया था। इस तरह के ऑपरेशन पहले नहीं होते थे। ऐसे केस आने पर तत्काल रेफर कर दिया जाता था। इस केस में भी डर बना था। रेफर की तैयारी थी पर पूरी टीम ने रिक्स कवर किया और ऑपरेशन सफल रहा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply