कोरबा@मृतिका के न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार,प्रेसवार्ता में परिजनों ने लगाया आरोप

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,06 मार्च 2023(घटती-घटना)। प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारवार्ता में शशिकला श्रीवास व पति नर्मदा प्रसाद श्रीवास अकलतरा सोनसारी निवासी ने अपने मृत बेटी के लिए न्याय की लगाई गुहार। मामले में माता-पिता ने ससुरालियों को आरोपी बनाने आईजी, एसपी व चौकी पुलिस से लगायी गुहार । उन्होंने पत्रकार वार्ता मैं बताया कि उनकी पुत्री जिसकी हत्या दिनांक 24 12 2022 को कर दिया गया था की जानकारी दिनांक 4 .01. 2023 को चौकी सीएसईबी कोरबा को सूचना दी गई थी पर इसके बाद भी ससुरालियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसे लेकर पीडि़त पक्ष ने प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारवार्ता ली। पत्रकारवार्ता में शशिकला श्रीवास व पति नर्मदा प्रसाद श्रीवास ने कहा कि उनकी पुत्री मंजिता श्रीवास का विवाह सन 2011 में योगेन्द्र श्रीवास निवासी सकर्रा, थाना मालखरौदा जिला सक्ती के साथ हुआ था, जो वर्तमान में ढोढ़ीपारा में निवास करते थे। पति योगेन्द्र के द्वारा बरपारा कोहडिय़ा नर्सरीपारा में 24 दिसम्बर 2022 को टांगी मारकर मंजिता की हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतिका के ससुर गंगाराम श्रीवास, कार्तिकराम, सास फूल कुंवर श्रीवास, देवर धनंजय श्रीवास, बड़ी डेढ़सास धनेश्वरी श्रीवास, छोटी डेढ़सास भुनेश्वरी श्रीवास, संतोष श्रीवास, प्रभा श्रीवास, पूजा श्रीवास का नाम भी आरोपियों में शामिल किया जाए। जेमिका श्रीवास, ओमियो श्रीवास को चक्षुदर्शी साक्ष्य के रूप में जोडक¸र अभियुक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए दर-दर भटकने मजबूर हैं। कार्रवाई की मांग पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक और सीएसईबी चौकी प्रभारी से भी की गई है,लेकिन आज तक किसी भी सह-अभियुक्त के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री के साथ ससुरालियों द्वारा गाली गलौज, मारपीट एवं दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। सामाजिक बैठक के माध्यम से सुलहनामा कर मंजिता को पति अपने साथ ले गया था। इसके बावजूद उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था, जिसकी जानकारी वह उन्हें फोन के माध्यम से देती थी, जिस पर दामाद को समझाते थे। मजिता कहती थी कि उसे आरोपियों से जान का खतरा है। प्रेसवार्ता में उन्होंने आरोप लगाया है कि षडय़ंत्र पूर्वक सभी आरोपियों ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी है। उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply