सूरजपुर@रिक्शा चालक ने गरीब बच्चों को बांटा स्कूली पुस्तक व कांपी

Share


पेश की जनसहयोग की मिसाल

सूरजपुर 06 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं इन पंक्तियों को चट्टीडांड़ जयनगर गाँव के रहने वाले 53 वर्षीय रिक्शा चालक राम नायक ने चरितार्थ किया हैं, इन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति और जरूरतों को दरकिनार कर स्व प्रेरित होकर अपने पसीने की कमाई से बचत किये पैसों से शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी – पेन वितरण किया । खुद गरीबी में जीवन – यापन कर रहे राम नायक ने यह सराहनीय कार्य कर गाँव के लोगों का दिल जीत लिया हैं। शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल के नवपदस्थ प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बताया कि एक दिन अचानक गाँव के एक ग्रामीण स्कूल आये और मुझसे कुछ बात करने की इच्छा जाहिर की, तो मैंने उनसे उनका परिचय लिया और स्कूल आने का कारण पूछा,तो उन्होंने अपना नाम राम नायक बताया और कहाँ कि मैं इसी गाँव का रहनेवाला हूँ और रिक्शा चलाने का काम करता हूँ। घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण मुझे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी । मैं रिक्शा चलाकर ही अपने परिवार का भरण – पोषण करने के साथ अपने बच्चों को पढ़ा रहा हूँ। हमारे गाँव के अधिकांश बच्चे गरीब तबके के है,मेरी तरह इन्हें भी अपनी पढ़ाई न छोड़नी पड़े, इसलिए मैं चट्टीडांड़ स्कूल के बच्चों के लिए कुछ करना चाहता हूँ, इसलिए मैं यह पूछने आया हूँ कि यहाँ कितने बच्चे पढ़ते हैं । जिस गाँव के बारे में अधिकांश लोगों ने मुझसे ये कहा था कि वहाँ के एक भी गाँववालों से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलेगा,उसी गाँव में कोई खुद से आकर बच्चों के लिए कुछ करने की इच्छा जाहिर कर रहा हैं, वो भी एक ऐसा व्यक्ति जो स्वयं ही रिक्शा चलाकर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करता है। मैंने राम नायक को स्कूल की दर्ज संख्या बताई, उसके दो दिन के बाद राम नायक सभी बच्चों के लिए दो – दो कॉपी और एक – एक पेन लेकर मेरे पास आये और इसे बच्चों को बांटने के लिए कहा, तो मैंने उनके हाथों से ही सभी बच्चों को कॉपी और पेन का वितरण कराया।। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने विद्यालय परिवार की ओर से राम नायक के इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।। इस अवसर पर राम नायक ,विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा, शिक्षिका विनिता सिंह, शिक्षक प्रभात कुमार मिंज, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी, अमेला कुमार,बालभद्र नायक, सुरेश सारथी, झमेला कुमार आदि अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply