जल संसाधन विभाग के दफ्तरों का हाल बदहाली के है कगार पर
नहरों का विस्तारीकरण कम अफसरशाहो का विस्तार हुआ है ज्यादा
सभी दफ्तरों के सरकारी नंबर बंद,वह विभागीय अफसर अपने नंबरों को देने से करते है परेशानी महसूस
-अमन शर्मा-
रायपुर ,05 मार्च 2023 (घटती घटना)। प्रदेश में जल संसाधन विभाग के दफ्तरों का हाल बदहाली के कगार पर है राज्य शासन ने जिस विभाग को भूमि पुत्रों के उन्नति के लिए विस्तार करण किया था उसे लाल फिता शाह अफसरॉ एक तरह से अपने गुलाम बना कर रख दिया है ।यह कहा जाए तो अतिशयोक्ति हालात यह है कि प्रदेश में नहरों का विस्तारीकरण कम अफसरशाहो का विस्तार ज्यादा हुआ है।भूमि पुत्र किसान अपनी समस्या के निराकरण के लिए सारे संभाग मंडल व बड़े से बड़े व छोटे से छोटे अधिकारियों से भी अपनी समस्या बता पाने में असमर्थ है हालात यह है कि जितने भी जल संसाधन विभाग के दफ्तरों का मोबाइल नंबर विभागीय वेबसाइट में प्रकाशित किया गया है वह मोबाइल नंबर या तो बंद मिलते है या तो संबंधित अधिकारी उठाते नहीं है।लैंडलाइन नंबर पर भी कोई भी किसी तरह के किसी भी विभागीय अफसरों से संपर्क नहीं हो पाता,कुल मिलाकर यह कहा जाए तो बात वही ढाक के तीन पात पर जाकर खड़ी हो जाती है सभी दफ्तरों के सरकारी नंबर बंद वह विभागीय अफसर अपने नंबरों को देने से परेशानी महसूस करते आखिरकार क्यों? यानी कुल मिलाकर कागजों का खेल चलता रहेगा किसान परेशान हो रहे है। जबकि राज्य सरकार का यह आदेश है कि सभी कृषि जगत से जुड़े विभागीय कार्यालयों में लैंडलाइन नंबर को दुरुस्त व संभागी क्षेत्र मंडल क्षेत्र यहां तक की प्रमुख अभियंता का संपर्क साधन सार्वजनिक किया जाना चाहिए कुल मिलाकर यह साफ जाहिर होता है कि शासन पर अफसर सा हावी हो चुका है और भूमि पुत्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि होली के बाद रबी फसल का सीजन शुरू हो जाता है ऐसे में कई असिंचित क्षेत्रों के नहरों में पानी के लिए जनप्रतिनिधियों व किसानों को सिंचाई विभाग के दफ्तरों के चक्कर मारने पड़ते हैं वही गर्मी के मौसम में कई तालाब ग्रामीण क्षेत्रों के सूख जाते हैं जिसके कारण नहर से ही पानी लेकर तालाब को भरा जाता है जिससे ग्रामीण जनता का निस्तार व पशुओं के विस्तारीकरण में सहायक होती है लेकिन अफसर शाहो के निष्कि्रयता के चलते किसानों सहित आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि लाल फीता शाह सक्रिय होकर इसका कोई निवारण निकालते हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …