अंबिकापुर 05 मार्च 2023 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई के विरोध में युवा कॉंग्रेस के देश व्यापी आंदोलन के तहत अंबिकापुर विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश महासचिव राधा रवि की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष आमिर सोहैल के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घड़ी चौक पर पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया।इस दौरान आमिर सोहैल ने बताया कि लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस पूरे राष्ट्र में धरना प्रदर्शन कर रही है और आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए लगातार यह विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ जारी रहेगा। एक बार फिर गैस सिलेंडर के बढ़े दाम के साथ लगातार बढ़ रही महंगाई से मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार आम जनता की नहीं बल्कि केवल चंद पूँजीपतियों की सरकार है।उन्होंने आगे बताया कि कैसे यह सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क¸ीमत कम होने के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों पर भारी टैक्स वसूल कर आम जनता को राहत देने के बजाय लूटने का काम कर रही है।इस बीच युकाँ प्रदेश महासचिव राधा रवि ने कहा कि बढ़ी हुई महंगाई से महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है।उन्होंने आगे पूछा कि वो स्मृति ईरानी कहाँ छुप गई हैं जिन्हें कांग्रेस के समय में 400 का गैस सिलेण्डर महँगा और बीजेपी के समय में 1250 रुपये का वही गैस सिलेण्डर सस्ता लग रहा है, वैसे में अब युवा कांग्रेस जनता के लिए जनता के साथ मिलकर यह आंदोलन समय समय पर करती रहेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भटगाँव विस अध्यक्ष विक्की समद्दार,शिवराज सिंह,जय सिंह,आसिफ़ नूर,तहसीन अकरम, प्रिंस विश्वकर्मा,अभय लकड़ा,गगन, अंकुर, रौशन, रंजन,अरविंद, ज्ञान तिवारी, शशिकांत निर्मलकर,विकास गुप्ता,राकेश रजवाड़े, अयान,अभय खराते, एजाज़ क¸ुरैशी, राकेश सरदार, अरुण, विपिन, मिथुन,राहुल,अंकित गर्ग,आसिम समद्दार, फैज़ल, करण,पिंटू,शिवा रॉय,अभिषेक मण्डल, आयुष, आकाश, फैज़ान, रॉकी, तनवीर,अजय, हबीब समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।।
