समिति बनाकर राशन दुकान लेने वाले समिति धारकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा
समिति की आड़ में ऐसे-ऐसे कारनामों को गुल खिला रहे हैं समिति वाले
तुगलकी फरमान जारी करना
खाद विभाग की तरफ से है दूसरी बात
-अमन शर्मा-
रायपुर,04 मार्च 2023 (घटती घटना)। जब से कोरोना वैश्विक महामारी से उबरने के बाद प्रदेश में चल रहे शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में केंद्र शासन व राज्य शासन ने एक नियम प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को फ्री में चावल दिए जाने का अभियान चलाया है लेकिन समिति बनाकर राशन दुकान लेने वाले समिति धारकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है यह लोग समिति की आड़ में ऐसे ऐसे कारनामों को गुल खिला रहे हैं जिसे समझना आम आदमी के बस की बात नहीं है और वह इनकी कुमार के शिकार होते जा रहे हैं इसका ताजातरीन उदाहरण राजधानी से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम देवपुरी शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हमारे संवाददाता द्वारा उनके सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार यह लोग उपभोक्ताओं की आंखों से सुरमा चुरा कर उन्हें कम चावल दे रहे हैं साथ ही एक नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिए हैं कि बाहरी कार्ड वालों को 5 तारीख के बाद पता करने की बात कही है नहीं देने की बात सवाल यह उठता है कि जब कि प्रदेश नहीं पूरे देश में कोई भी व्यक्ति किसी भी राशन दुकान से चावल खरीद सकता है तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकता है ऐसे में ऐसे तुगलकी फरमान जारी करना खाद विभाग की तरफ से है दूसरी बात जबकि महिला समिति में जिनके नाम से आईडी आवंटित हुई है वही महिला वहां बैठकर काम कर सकती है क्योंकि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य व केंद्र शासन ने यह पहल की थी जिसका कहीं भी किसी स्थान पर इन निर्देशों को धता बताते हुए पालन नहीं किया जा रहा है जबकि दुकानों में समिति अध्यक्ष का नाम महिला का होता है और वहां कार्यरत पुरुष वर्ग ही करते हैं चाहे उसके परिवार का क्यों ना हो जबकि यह खाद विभाग के नियम विरुद्ध है और यह बात खाद विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी जानते हैं ऐसे में सवाल यह उठता है और साबित करती है कि कहीं ना कहीं ख्वाबों की मिलीभगत से खेल देखना यह है कि शासन प्रशासन में बैठे लोग कार्यवाही करते हैं कब तक कार्यवाही करते हैं ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को शासन व केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …