रायपुर@विधानसभा थाना पुलिस के नाक के नीचे फल फूल रहा है अवैध कबाडि़यों का धंधा

Share

  • मौदहापारा,आमापारा बजरंग नगर,सरस्वती नगर,कोटा,महोबा बाजार के अवैध कबाडि़यों के विरुद्ध हुई थी कड़ी कार्रवाई
  • अब शहर मैं अपनी दुकानों के शटर गिरा कर राजधानी से 15 किलोमीटर दूर अपने कारगुजारी को दे रहे हैं अंजाम


-अमन शर्मा-
रायपुर,04 मार्च 2023 (घटती घटना)। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर शहर में चल रहे अवैध कबाडि़यों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोला था लेकिन यह मोर्चा कुछ दिनों तक चला और फिर वही पुलिसिया कार्यवाही के कारण बंद हो गया जिसमें मौदहापारा,आमापारा बजरंग नगर,सरस्वती नगर,कोटा महोबा बाजार के कबाडि़यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हुई थी लेकिन हमारे संवाददाता ने जब गहन पड़ताल की तो ये कबाड़ी अब शहर मैं अपनी दुकानों के शटर गिरा कर राजधानी से 15 किलोमीटर दूर अपने कारगुजारी को अंजाम दे रहे हैं खबरी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा थाना से महज 500 मीटर दूर पर एक अर्जुन साहू नाम का कबाड़ी अवैध लोहा व जलाऊ लकड़ी के कोयले सहित सरकारी तार यह सभी प्रतिबंधित कबाड़ सामानों को बेखौफ से खरीदी बिक्री कर रहा है हमारे संवाददाता ने जब ग्राउंड जीरो की रिपोर्टिंग किया तो मीडिया को देखते ही अर्जुन साहू नामक कबाड़ी भाग खड़ा हुआ वह उसके कुछ काम करने वालों ने भी पीछे के रास्ते निकल भागे वहां नहीं कबाड़ चुनने वाले मिले न हीं कबाड़ दुकान के मालिक सभी वहां से फरार हो गए महज एक महिला वहां पर खाना बना रही थी उसके अलावा कोई भी मौजूद नहीं था इन कबाड़ की खरीदी में घरेलू सिलेंडर भी मिला इंडेन गैस एचपी गैस के खाली सिलेंडर कबाड़ में पड़े थे लेकिन वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होने के कारण हमारे संवाददाता ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया वहीं विधानसभा थाना प्रभारी से इसकी जानकारी मांगी जाने पर अपना मोबाइल बंद कर दिए सवाल ये उठता है कि टुकड़े कबाड़ सुनने वाले हरि ब्लॉक इतने बड़े पैमाने पर सरकारी लोहा को कबाड़ में कैसे बेच सकते हैं जबकि वहां से घरेलू गैस सिलेंडर गले हुए लोहे और पोल इलेक्टि्रक वायर यह सब मिलना यह साबित करता है कि यह लोग शहर से रुख बदल कर अब अपना ठिकाना ग्रामीण क्षेत्र में अवसर पर बना रहे हैं ऐसा नहीं है कि इससे पुलिस विभाग अनभिज्ञ होगा। देखना यह है कि पुलिस अब इस पर क्या संज्ञान लेती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply