चिरमिरी, @क्या कोयला चोर माफिया बनकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे हैं तैयारी?

Share

  • क्या चिरमिरी में हो रहा कोयला चोरी पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है?
  • वायरल हुआ आडियो,कोयला चोरों की तैयारी एक व्यक्ति के जानमाल को नुकसान पहुंचाने की
  • वायरल आडियो में पुलिस थाना प्रभारी की भी कोयला चोरी मामले में मिलीभगत की बात
  • वायरल आडियो की माने तो कोयला चोरी में पुलिस भी है भागीदार
  • कोयला चोरी की वीडियो बनाने को लेकर है विवाद,जानमाल के नुकसान की हो रही बात
  • चिरमिरी मनेद्रगढ के हैं कोयला चोर,जो से सकते हैं वारदात को अंजाम,सूत्र वायरल आडियो

रवि सिंह –
चिरमिरी, 04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। भ्रष्टाचार किस कदर शिष्टाचार में बदल चुका है किस तरह सरकारी तंत्र और कानून व्यवस्था चोरों के हाथों की कटपुतली बनकर रह गई है,किस तरह आज चोरी करना ही सम्मान का विषय बन चुका है,चोर कहलाना किस तरह सम्मान का विषय बन चुका है यह अविभाजित कोरिया जिले में जारी कोयला चोरी के खेल से समझा जा सकता है। कोयला चोरी में अच्छे अच्छे लोग संलिप्त हैं और यहां तक की उन्हे प्रशासन का भी सहयोग है और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालने वाली पुलिस का भी।
कोयला चोरों का मनोबल भी इस कदर बढ़ चुका है की अब वह किसी के भी जानमाल को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटना चाह रहें हैं यदि वह उनके काम के बीच में आता है या उनके चोरी के काम को उजागर करता है। ऐसा ही एक वायरल आडियो को सुनकर समझा भी जा सकता है जिसमे एक व्यक्ति को उसके जानमाल के नुकसान होने की बात बताई जा रही है जो कोयला चोरी की विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर पोस्ट करने का प्रयास किया था जिस कारण उसे फोन पर धमकी भी मिल चुकी थी। वायरल आडियो के अनुसार मनेद्रगढ़ और चिरमिरी के कुछ कोयला चोर एक ऐसे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं जो चिरमिरी में जारी खुलेआम कोयला चोरी की पोल खोल रहा था और वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक कर रहा था,वायरल आडियो में पुलिस थाना प्रभारी को भी कोयला चोरों के साथ संलिप्त बताया गया है और एक तरह का हिस्सेदार बताया गया है।
क्या है मामला,वायरल आडियो में क्या की गई है बताने की कोशिश?
मामला चिरमिरी का है जहां जारी खुलेआम कोयला चोरी की वीडियो कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने बना ली थी,वीडियो बनाते समय कोयला चोरों ने उक्त युवक को देख लिया था और उसे फोन पर धमकी भी दी थी जिसकी भी आडियो युवक ने सार्वजनिक की थी। अब को आडियो जारी हुआ है उसमे यह बताया जा रहा है की उक्त युवक के जानमाल को खतरा है और उसे पुलिस से भी सहयोग नहीं मिलने वाला क्योंकि वह भी कोयला चोरों से मिलीभगत कर बैठी है। अब वायरल आडियो सार्वजनिक है और जिले की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है।
क्या सच में कोयला चोरों को पुलिस का मिल रहा है सहयोग?
मामले में यह एक सवाल जरूर खड़ा हो गया है की क्या सच में पुलिस का सहयोग कोयला चोरों को मिल रहा है। यदि देखा जाए तो यह सच भी माना जा सकता है क्योंकि जिस तरह खुलेआम कोयला चोरी हो रहा है उसको देखकर कहा जा सकता है की या तो कानून व्यवस्था सम्हालने वाली पुलिस सो चुकी है या कोयला चोरों से मिलीभगत की बात सही है।
कभी भी अविभाजित जिले में कोयला चोर दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम
कोयला चोरों का मनोबल कोरिया जिले के चरचा क्षेत्र में देखा जा चुका है जहां जानलेवा हमला कोयला चोर कर चुके हैं। कोयला चोर आगे भी बड़ी कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं यह अब कहना या मानना गलत नहीं होगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply