रांची@ इनामी नक्सली नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा पत्नी शीला मरांडी संग गिरफ्तार

Share


रांची,12 नवम्बर 2021 (ए)। झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही पुलिस ने नक्सली की पत्नी शीला मरांडी को भी गिरफ्तार किया है. यह जानकारी झारखंड के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी है. रांची में उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली नेता प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी भी माओवादी संगठन के सदस्य है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रशांत बोस कई आपराधिक मामलों में वांछित था. प्रशांत बोस भाकपा माओवादी पार्टी की केंद्रीय यूनिट का सीनियर नेता है. वह सीपीआई के पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो का सचिव भी है. उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि सारंडा से पहले उसका ठिकाना गिरिडीह के पारसनाथ के जंगल में था. उसकी पत्नी शीला मरांडी को पुलिस ने करीब 15 साल पहले ओडिशा से गिरफ्तार किया था.


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply