अंबिकापुर,02 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कॉन्ट्रैक्ट में ट्रक लेकर अन्य हाथों के बचने के मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ऐनुल होदा लखनपुर का रहने वाला है। वह अपना ट्रक क्रामांक सीजी 15 डीजे 2089 को रायपुर निवासी नासिर खान को संचालन हेतु दिया था। कुछ दिनो से ट्रक का पता नहीं चल रहा था। ऐनुल होदा ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस रायपुर निवासी नासिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह उक्त ट्रक को अपने भाई यासीम खान के साथ मिलकर महासमुंद निवासी सोनू काजी उर्फ सहाबुद्दीन को देना बताया। पुलिस द्वारा पता तलाश करने पर ट्रक दिल्ली राजहारा में खड़ा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी सोनू काजी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह उपेन्द्र शर्मा द्वारा राजनांदगांव निवासी विजय चतुर्वेदी को बेचना बताया। विजय चतुर्वेदी ने उक्त ट्रक को संदीप बाग्नोटे निवासी दिल्ली राजहारा को बेचना बताया। ट्रक हेराफेरी के मामले में पुलिस ने आरोपी आरोपी यासिम खान निवासी रायपुर, सोनू काजी उर्फ सहाबुद्दीन निवासी महासमुंद एवं उपेंद्र शर्मा निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 420, 465, 468, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, सउनि अनवर अली, प्रआर नरेन्द्र जागड़े, राजेन्द्र सिंह, जगजीवन राम, राकेश चतुरेश, भुनेश्वर लकड़ा शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …