कोरबा@कोरबा जिले में मनाया जाएगा शिशु संरक्षण माह

Share


पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी आयरन फोलिक एसिड तथा विटामिन-ए की खुराक

कोरबा,01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिले में 31 मार्च तक शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें समस्त शहरी तथा ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्रों, टीकाकरण केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलायी जाएगी। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन आर. एच. ओ., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस को किया जाएगा। इसके अलावा टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। शिशु संरक्षण माह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने वजन कराया जाएगा। अतिकुपोषत बच्चों का चिन्हांकित कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केसरी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार 6 माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को समस्त शहरी तथा ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्रों, टीकाकरण केन्द्रों में विटामिन ए की दवा की नियमित खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार पिलाने से बच्चों में रतौंधी, श्वास संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। साथ ही आई एफ.ए.(आयरन फोलिक एसिड) सिरप खून की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को दिया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले वासियों से 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आगंनबाडी केन्द्र ले जाकर आयु अनुसार विटामिन-ए तथा आयरन फोलिक एसिड (आई.एफ.ए.) की दवा पिलाने तथा टीकाकरण कराने की अपील की है।
विशेष टीकाकरण अभियान 13 मार्च तक
(शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके)
शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में 01 से 13 मार्च 2023 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण केंद्रों मे 0 से 16 वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केसरी ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण केन्द्र में ले जाकर टीके लगवाये तथा आस पास के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें, जिससे बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply