बैकुण्ठपुर@जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने समझी संसदीय कार्यप्रणाली

Share


बैकुण्ठपुर 01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया द्वारा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, साथ ही अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर की प्राचार्य डॉ रंजना नीलिमा कच्छप, जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह खुसरो, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा महेश साहू, डॉ महेश मिश्रा,प्रोफेसर नसमा बेगम, सुमित कुमार डे, महेंद्र कुमार कुर्रे, वरुण कुशवाहा, विक्की राम, सुमित मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, कनक लता पैकरा, अलका दुबे, दीपशिका, प्रतिभा, नीलम मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र माला अर्पण वह दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके पश्चात अतिथियों का बुके,और बेच लगाकर स्वागत किया गया।जिसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने बताया इस इस साल पड़ोस युवा संसद का आयोजन भारत को जी-20 का अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है जी20 और वाई 20 कार्यक्रम के तहत देशभर में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें युवाओं को विश्व शांति जलवायु परिवर्तन और मिलेट्स वर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को विभिन्न इस तरह पर विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि श्री वेदांती तिवारी ने कहा भारत का अभ्युदय त्र20 कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास करना हैं। प्राचार्य डॉ.रंजना नीलिमा कच्छप ने बताया कि किस प्रकार से जी 20 अध्यक्षता मिलने की वजह से भारत वैश्विक पटल पर भारत गूंज रहा है। वाद विवाद में प्रथम स्थान प्रिंस सिंह दूसरा स्थान सीमा मिश्रा तृतीय स्थान प्रियंका राय को दिया गया। पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृति सिंह, दितीय निहारिका कुजुर तीसरा स्थान जूली सलमानी को दिया गया समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहाना एवं साथी द्वितीय इशिता एवं साथी तृतीय यशोदा एवं साथी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र कोरिया के एमटीएस राजीव साहू राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रज्ञा शिवहरे, प्रियंका राजवाड़े, सीता सिंह ,अंकिता सिंह, सनी, का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में 400 युवा युवती उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply