रामानुजनगर,01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रक्त संबंधित बिमारियों को दूर करके उद्वदेष्य के तहत कलेक्टर सुश्री इरफत आरा महोदया के निर्देशानुसार जिला को एनिमिया मुक्त करने के लिए परित आदेषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं आर.एस. सिंह सूरजपुर के आदेश पर आज एनिमिया मुक्त भारत के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामानुजनगर के मार्गदर्षन पर टेस्ट, ट्रीट एवं टाक के तहत् ग्राम पंचायत गणेशपुर मे एनिमिया जॉच शिविर का आयोजन किया गया । षिविर मे सेक्टर चिकित्सा अधिकारी डॉं ऋषि शुक्ला के द्वारा एनिमिया के संबंध मे उपस्थित लोगों को एनिमिया के लक्षण , बचाव एवं उसके उपचार के बारे मे बिस्तार से बताया गया साथ ही शिविर मे कार्यक्रम प्रबंधक संदीप नामदेव के द्वारा भी एनिमिया के संबंध मे लोगों को अवगत कराया गया । शिविर मे उपस्थित स्कूली बच्चों , माताओं एवं किशोरी युवाओं सहित 456 हितग्राहियों का हिमोग्लोबिन जॉच किया गया जिनमे जॉच मे तीन हितग्राहियों का हिमोग्लोबिन निर्धारित मात्रा से कम पाया गया उन्हे चिकित्सको के द्वारा उचित आहार , उपचार की जानकारी के साथ आयर आदि की दवाईया प्रदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में सेक्टर पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ संयोजक, ए.एन.एम., मितानिन ने अपनी सक्रिय सहमागिता प्रदान किये जिस कारण आस पास के पंचायतों से बड़ी संख्या मे महिला , पुरूष , बच्चों सहित किशोरी , युुुुुुवाओं को जॉच संभव हो सका।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …