Breaking News

नई दिल्ली@ होली के पहले ही फूटा महंगाई बम

Share


घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी और कामर्शियल में 350
नई दिल्ली,01 मार्च 2023 (ए)।
पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव के बाद और होली से ठीक पहले आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी इजाफा किया गया है। इसके दाम में 350.50 रुपये भारी भरकम बढ़ोत्तरी की गई है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई भारी भरकम बढ़ोत्तरी का असर केटरिंग व्यवसाय और होटल इंडस्ट्री के साथ ही छोटे-बड़े होटल रेस्टोरेंट, ठेले खोमचो पर भी देखने को मिल सकता है। यहां पर खाना अब महंगा हो सकता है।
इसके साथ ही शादी ब्याह, रिशेप्सन पार्टी इत्यादी में केटिरिंग सर्विस के महंगे होने की उम्मीद की जा रही है।
घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम 8 महीने बाद बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 1 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इजाफा किया गया था। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हर महीने की 1 तारीख को तय किए जाते हैं।
चार महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गए हैं
कोलकाता में 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गए हैं
मुंबई में दाम 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हो गए हैं
चेन्नई में 1068.50 रुपये से बढ़कर 118.50 रुपये हो गए हैं
चार महानगरों में कमर्शियल
एलपीजी सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली में दाम 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गए हैं
कोलकाता में दाम 1869 रुपये से बढ़कर 2219.50 रुपये हो गए हैं
मुंबई में दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं चेन्नई में दाम 1917 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये हो गए हैं


Share

Check Also

शिमला@ संजौली में मस्जिद को लेकर हालात बेकाबू

Share @ प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा शिमला,11 सितंबर 2024 (ए)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी …

Leave a Reply